जमशेदपुर में मनाया गया गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस
जमशेदपुर: जमशेदपुर में सिख समुदाय ने आज साकची स्थित पुराने कोर्ट के समीप गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस भव्य श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ मनाया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ था जिन्होंने गुरु जी की शहादत को याद करते हुए अखंड पाठ का गुणगान किया।कार्यक्रम में सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधि भगवान सिंह साकची गुरुद्वारा कमेटी के मेम्बर निशान सिंह एवं सेंट्रल सिख नौजवान सभा के अमरीक सिंह भी मौजूद थे।
रिफ्यूजी कॉलोनी से आए अनुयायियों ने सेवा के तहत मीठा शरबत व चना वितरित किया जिसे वहां उपस्थित बुज़ुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे सभी ने प्राप्त कर आस्था व्यक्त की।गुरु अर्जन देव जी सिख पंथ के पाँचवें गुरु थे जिनका जन्म 15 अप्रैल 1563 को गोवालियान वर्तमान पाकिस्तान में हुआ था। बाल्यकाल से ही उनकी ज्ञान-प्राप्ति व सेवा भाव की ख्याति थी। उन्होंने सिखों के पहले पवित्र ग्रंथ ‘अदिग्रन्थ’ जिसे बाद में ‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब’ कहा गया का संकलन कर अपनी परोपकारी दृष्टि का परिचय दिया।