WhatsApp Image 2024 12 05 at 9.51.55 AM 1
|

समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बढ़ा कानूनी शिकंजा, सड़क हादसे में मौत का मामला फिर सुर्खियों में

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 12 05 at 9.51.55 AM

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद जियाउर्रहमान बर्क एक पुराने मामले में फिर कानूनी दायरे में आ सकते हैं। 24 जून 2024 को हुए एक सड़क हादसे में डॉ. गौरव की मौत के बाद उनके पिता समरपाल ने सांसद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समरपाल का कहना है कि घटना के वक्त सांसद खुद गाड़ी चला रहे थे। हादसे में ब्लैक स्कॉर्पियो शामिल थी और मृतक की बहन भी कार में मौजूद थीं।

WhatsApp Image 2024 12 05 at 9.51.55 AM 2

शुरुआती जांच में पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, जिससे केस बंद हो गया। लेकिन अब, परिवार की शिकायत और नए सबूतों के आधार पर पुलिस ने मामले की दोबारा जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Image 2024 12 05 at 9.51.56 AM

यह मामला न केवल सांसद के लिए बल्कि पूरे राजनीतिक परिदृश्य के लिए अहम बनता जा रहा है।

#Sambhal
#ZiaurRahmanBarq #SamajwadiParty
#Hit&Run
#UpPolice

By Mohammad Zaid Rahman for Azad Reporter Jamshedpur

Source :- NDTV