15 अगस्त तक धनबाद होकर चलेगी कोलकाता-कानपुर स्पेशल ट्रेन, जल्द शुरू होगी टिकट बुकिंग…

Jharkhand: झारखंड के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए कोलकाता-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरे अगस्त के पहले पखवाड़े तक बढ़ा दिए गए हैं। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन धनबाद होकर चलेगी।
04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को दोपहर 1 बजे कानपुर से रवाना होगी। रास्ते में गोमो (12:45 रात) धनबाद (1:40 रात) होते हुए अगली सुबह 7:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार और गुरुवार को सुबह 10:45 बजे कोलकाता से रवाना होगी दोपहर 3:30 पर धनबाद 3:58 पर गोमो होते हुए अगली सुबह 4:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
ट्रेन का ठहराव बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी आन सोन, सासाराम, डीडीयू, मीरजापुर, प्रयागराज और फतेहपुर स्टेशनों पर रहेगा।
फिलहाल 1 जुलाई तक टिकटें उपलब्ध हैं लेकिन 3 जुलाई से 15 अगस्त तक के फेरे बढ़ा दिए गए है जिनकी बुकिंग जल्द शुरू होगी।
झारखंड की अन्य बड़ी खबरों, रांची, जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग समेत सभी जिलों की ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।