IMG 20250614 WA0057

MGM के जूनियर डॉक्टरों ने वजीफे में बढ़ोतरी की उठाई मांग, सरकार को सौंपा ज्ञापन

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमशेदपुर के जूनियर डॉक्टरों ने झारखंड सरकार से वजीफे (स्टाइपेंड) में बढ़ोतरी की मांग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी को एक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन ‘जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA)’ के बैनर तले राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव को संबोधित किया गया है।

डॉक्टरों ने कहा है कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट, इंटर्न और एक्सटर्न डॉक्टरों को मिलने वाला वजीफा पिछले कई वर्षों से जस का तस है, जबकि महंगाई में लगातार वृद्धि हो रही है। इस कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञापन में मौजूदा और प्रस्तावित वजीफे का साफ उल्लेख किया गया है।

सीनियर रेजिडेंट्स के लिए मौजूदा वजीफा ₹80,000 से शुरू होकर ₹85,000 तक है, जिसे बढ़ाकर ₹95,000 से ₹1,10,000 तक करने की मांग की गई है।जूनियर रेजिडेंट्स (अकादमिक) के लिए यह ₹54,500 से ₹63,500 तक है, जिसे ₹80,000 से ₹90,000 तक करने का प्रस्ताव रखा गया है।नॉन-अकादमिक जूनियर रेजिडेंट्स का वर्तमान वजीफा ₹54,500 है, जिसे बढ़ाकर ₹80,000 करने की मांग की गई है।

JDA अध्यक्ष डॉ. गणेश कुमार श्रीवास्तव, महासचिव डॉ. जहानजेब खान और कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में सरकार से आग्रह किया गया है कि वह पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर झारखंड में भी डॉक्टरों को उचित मानदेय दे।डॉक्टरों ने कहा है कि वजीफे में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है और महंगाई के कारण उनका गुज़ारा करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार सकारात्मक पहल करती है तो इससे न केवल डॉक्टरों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।