hemant soren

Jharkhand News : झारखंड में बहाल किए जाएंगे उर्दू शिक्षक, हेमन्त सोरेन ने दी मंजूरी।

खबर को शेयर करें

बीते कई दिनों से झारखंड में उर्दू भाषा और उर्दू शिक्षक बहाली को लेकर काफी चर्चा हो रही थी।

एक वक्त खबर सामने आई की उर्दू के शिक्षक बहाली को रोक लगाने की बात कही जा रही है लेकिन अब इस खबर पर विराम लग गया है अब प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू भाषा के सहायक आचार्य के 7232 पदो के सृजन के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दिया है।

पूरे झारखंड राज्य में प्रारंभिक स्कूलों में उर्दू सहायक शिक्षकों के लिए 4401 पद स्वीकृत है जिनमे 689 पदो पर नियुक्ति की जा चुकी है जब के 3712 पद अब भी खाली है।

अब इन सभी पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

उर्दू शिक्षक की बहाली के संदर्भ में लगातर विरोध प्रदर्शन कर रहे संगठन एवं राजनीतिक पार्टियां ने हेमंत सोरेन का शुक्रिया अदा किया है।