20240130 095538

Jharkhand Hemant Soren News:- क्या दूसरे लालू प्रसाद यादव बनने के राह पर चल पड़े हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ?

खबर को शेयर करें

Jharkhand Hemant Soren:- हेमंत सोरेन और ईडी की कार्रवाई को लेकर झारखंड की राजनीति पूरे देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है कल से हेमंत सोरेन लापता है कयासों का बाजार गर्म है। कुछ लोगों का कहना है कि जल्द ही हेमन्त सोरेन अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाएंगे ।

इस बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमो व कॉंग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को राँची समान तथा बैग के साथ बुलाया है ।सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है ।मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि ईडी के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रॉंची पहुँचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे।

अब देखना है कि क्या झारखंड को उसकी पहली महिला मुख्यमंत्री मिलेगी या फिर कुछ और नया तहलका होने वाला है झारखंड प्रदेश में