Jharkhand Hemant Soren Latest News :-हेमंत सोरेन को क्रिमिनल की तरह किया जा रहा है ट्रीट: जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य
Jharkhand Hemant Soren News :- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ईडी की कार्रवाई का विवाद झारखंड में थमने का नाम नहीं ले रहा है कल से हेमंत सोरेन लापता थे आज अचानक उन्होंने रांची में सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठक की है। इस बीच जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को क्रिमिनल की तरह ट्रीट किया जा रहा है। उन्होंने कहा जब ईडी को 31 जनवरी को बुलाया गया था तो वह किसके निर्देश पर हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर गए और कहा जा रहा है कि उनके घर से 36 लाख बरामद किए गए हैं अब किसी की अनुपस्थिति में घर के अंदर घुसना का हक उन्हें है ? उन्होंने कहा हेमंत सोरेन हिमंता बिस्वा और नीतीश कुमार नहीं है वह बहादुर शिबू सोरेन के बेटे हैं।