WhatsApp Image 2024 12 08 at 10.11.37 AM

Jamshedpur News : जमशेदपुर के तरण मारवाह यूएस ओपन प्रीमियर लीग में दिखाएंगे अपने बल्ले का दमखम

खबर को शेयर करें

क्रिकेट काउंसिल यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (CCUSA) की ओर से 14 से 22 दिसंबर तक फ्लोरिडा में आयोजित होने वाले यूएस ओपन प्रीमियर क्रिकेट लीग (टी-20) में जमशेदपुर के युवा क्रिकेटर तरण मारवाह अपना हुनर दिखाएंगे। यह लीग ICC से मान्यता प्राप्त है, जिसमें तरण वाशिंगटन DC इगल्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

23 वर्षीय तरण मारवाह झारखंड की ओर से अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। इस लीग में तरण के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जैसे फैसल इकबाल (पाकिस्तान), मोहम्मद आसिफ (पाकिस्तान) और लेंडल सिमंस (वेस्टइंडीज)भी हिस्सा ले रहे हैं।

तरण ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कोच विक्टर जोसेफ के मार्गदर्शन में की थी। माता-पिता मनिंदर सिंह और सुरीन कौर को आदर्श मानने वाले तरण ने मेहनत और लगन से क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है।

तरण का अमेरिका में लीग खेलने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। उनकी इस उपलब्धि से शहर के युवा क्रिकेटरों में उत्साह और प्रेरणा की लहर दौड़ गई है।

ये ख़बर आपके लिए लिखी थी हमारे संवादाता मोहम्मद जैद रहमान ने आप देख रहे हैं आजाद रिपोर्टर जमशेदपुर शुक्रिया।