Jamshedpur News : ऑल इंडिया माइनारिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने शेख ताजुद्दीन ह,त्या मामले में सख्त कार्रवाई करने की अपील की

ऑल इंडिया माइनारिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायत उल्लाल खान को पत्र लिखकर शेख ताजुद्दीन ह,त्या मामले में सख्त कार्रवाई का आग्रह किया है। पत्र में सरफराज हुसैन ने पीड़ित परिवार से आयोग के मिलने और इस मामले को प्राथमिकता से संज्ञान में लेने की अपील की है।

उन्होंने सरायकेला जिला प्रशासन को भी पत्र भेजकर मॉबलिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। हुसैन ने बताया कि कपाली के व्यापारी शेख ताजुद्दीन, जिनकी आदित्यपुर के सापड़ा गांव में भीड़ ने लाठी-डंडों से पिटाई की थी, उनकी 6 दिनों तक इलाज के बाद रिम्स में मृ,त्यु हो गई। यह घटना 8 दिसंबर को हुई थी और इसे लेकर इलाके में गहरा आक्रोश है।

सरफराज हुसैन ने इस पूरे मामले की जानकारी आयोग के अध्यक्ष हिदायत उल्लाल खान को फोन पर भी दी, जिस पर अध्यक्ष ने शीघ्र ही पीड़ित परिवार से मिलने और घटना के तथ्यों की जांच करते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मॉबलिंचिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। पत्र के माध्यम से उन्होंने प्रशासन से अपील की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।