हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस पर हुए पथराव की जाँच हुई शुरू
हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस पर हुए पथराव की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने इस मामले की जांच आरपीएफ को सौंप दी है। टाटानगर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (आरएम) अभिषेक सिंघल ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रेलवे इसे अत्यंत गंभीरता से ले रहा है और जो भी लोग इसमें शामिल होंगे, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि रेलवे कर्मचारियों, आसपास के ग्रामीणों और अन्य साक्षियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि दोषियों की पहचान शीघ्र की जा सके। अभिषेक सिंघल ने यह भी साफ किया कि इस पथराव के पीछे कोई साजिश नहीं थी, बल्कि यह एक अप्रिय घटना थी जो अराजक तत्वों द्वारा केवल मनोरंजन के लिए की गई। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “वन्दे भारत जैसी हाई-फ्लाई ट्रेनों पर पथराव होने से यह संदेश मिलता है कि लोग ऐसी ट्रेनों की मांग करते हैं जो हर वर्ग के लिए सुलभ हों, लेकिन स्टील एक्सप्रेस एक महत्वपूर्ण ट्रेन है जो टाटानगर और हावड़ा को जोड़ती है।
