Jamshedpur News : भूख मुक्त भारत अभियान, नवददी पाड़ा में जरूरतमंदों को भोजन वितरण, पयामे इंसानियत का नेक कदम

5 जनवरी 2025, रविवार, को हल्दीपोखर, पूर्वी सिंहभूम, झारखंड में अखिल भारतीय पयामे इंसानियत फॉर्म की ओर से “भूख मुक्त भारत अभियान” के तहत नवददी पाड़ा में ज़रूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया गया। यह पहल हमारी देश की एक गंभीर समस्या—भुखमरी—के खिलाफ एक कदम है, क्योंकि भारत दुनिया के 127 देशों में 105वें स्थान पर है।

पयामे इंसानियत फॉर्म का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा करना है, ताकि हम समाज के दबे-कुचले लोगों की मदद कर सकें और देश में एक बार फिर से प्रेम, भाईचारे और तरक्की की मिसाल पेश कर सकें, जैसा कि भारत अपनी मानवता और भाईचारे की संस्कृति के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। इस आयोजन में साबिर खान, हाजी असगर अंसारी, एहसान भाई, ज़ियाउल भाई, रेहान भाई, हाफिज़ अफरीदी, मोहम्मद रैहान, फ़राज़ भाई, और कौर मोहम्मद ज़ाहिद नदवी ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
