तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, एक युवक की मौके पर मौ’त, दो घायल
जमशेदपुर: शहर में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। शनिवार को सोनारी से साकची की ओर जा रहे तीन युवक जब एक ही बाइक पर सवार होकर बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 18 वर्षीय विश्वरूप कुमार के रूप में हुई है, जो सोनारी का निवासी था। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक शिवम कुमार को राहगीरों की मदद से पुलिस ने आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।तीसरे युवक के बारे में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।