Jharkhand Chief Minister Hemant Soren arrives for his swearing in ceremony at Morahabadi ground in Ranchi on December 29 2019 Image PTI

Jharkhand Cabinet News Today: हेमंत सरकार कैबिनेट ने लिया कई अहम फैसला

खबर को शेयर करें

रांची: बुधवार को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई.

इस बैठक में कुल पच्चीस प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.24 जनवरी 2024 को झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

सबसे अहम फैसला यह लिया गया कि अब सभी महिलाओं और एससी-एसटी लोगों को 50 साल की उम्र से पेंशन मिलेगी. इस फैसले से करीब 18 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा.

इसके अलावा जेपीएससी की अगली परीक्षा में शामिल होने वालों को 7 साल की छूट दी गई है. कट ऑफ डेट 2017 तय की गई है.

इसके अलावा राज्य कर्मचारियों को 60 लाख रुपये तक का होम लोन देने का ऐलान किया गया, जिसके लिए गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी.

वहीं, सरकार 140 मध्य विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेड करने जा रही है. वहीं, राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष पद पर योगेन्द्र प्रसाद की नियुक्ति की गयी है.
कैबिनेट में इस बात पर भी चर्चा हुई कि अंतरिम बजट 9 फरवरी से 29 फरवरी के बीच विधानसभा में पेश किया जाएगा

IMG 20240125 WA0027 1
IMG 20240125 WA0026 3