नन
|

GST घोटाले में आरोपी विक्की भालोटिया ने ED कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका…

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर: जमशेदपुर में हुए 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले के आरोपी कारोबारी विक्की भालोटिया उर्फ अमित अग्रवाल ने ED की विशेष अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है। यह मामला शेल कंपनियों के नाम पर जीएसटी एंट्री कर 800 करोड़ से अधिक के फर्जीवाड़े से जुड़ा है। मामले में ईडी ने प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।

जीएसटी घोटाले में ईडी ने अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें शिवकुमार देवड़ा, जमशेदपुर के जुगसलाई का कारोबारी विक्की भालोटिया, कोलकाता के कारोबारी अमित गुप्ता और मोहित देवड़ा शामिल है। सभी रांची के होटवार जेल में बंद हैं।बता दें कि शिव कुमार देवड़ा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता सहित सभी आरोपितों पर लगभग 14,325 करोड़ के फर्जी चालान बनाने का आरोप है, जिसके परिणामस्वरूप 800 करोड़ से अधिक के अयोग्य दावे किए गए थे।

इस तरह सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस मामले में जीएसटी इंटेलीजेंस ने पूर्व में कार्रवाई की थी। तब जीएसटी अधिकारी दिनेश सिंह के बयान पर केस दर्ज कर शिव कुमार देवड़ा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता को जेल भेज दिया गया था। सुमित और अमित गुप्ता जमशेदपुर के रहने वाले हैं।दरअसल, ईडी को इससे जुड़े साक्ष्य भी मिले हैं। जांच से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, 90 से अधिक शेल कंपनियों के जरिए जीएसटी चोरी को अंजाम दिया गया है।