WhatsApp Image 2024 12 14 at 3.16.02 PM
|

Jamshedpur News : राज्यपाल पहुंचे जमशेदपुर, अर्जुन मुंडा के भाई के श्राद्धकर्म में हुए शामिल

खबर को शेयर करें

Jamshedpur News :- बीते 3 दिसंबर को अर्जुन मुंडा के बड़े भाई भीम सिंह मुंडा का निधन कैंसर के वजह से टाटा मोटर्स अस्पताल में हुआ था आज उनके श्राद्धकर्म में शामिल होने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार शहर पहुंचे। राज्यपाल के अलावा कई बड़े शख्सियत आज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे जिनमें मुख्य रूप से जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी शामिल थे।

इस दौरान मीडिया से राज्यपाल ने ज्यादा बातचीत नहीं की और कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनी है आप उनसे बात करिए।

#Governor #Jharkhand #SantoshGangwar #Jamshedpur #ArjunMunda #BhimsinghMunda