खुशखबरी ! 6 जनवरी को महिलाओं के खाते में आएंगे मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पैसे
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी “मंईयां सम्मान योजना” का राज्यस्तरीय कार्यक्रम आगामी 6 जनवरी को खोजा टोली नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक व्यवस्था के लिए गुरुवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और समय पर पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, मंच निर्माण, भोजन, पेयजल, सुरक्षा, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने आदेश दिया कि दूसरे जिलों से आने वाले लाभुकों के लिए चिन्हित स्थानों पर उचित व्यवस्थाएं की जाएं, जिनमें भोजन और पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना शामिल है। नगर निगम के अधिकारियों को चलंत शौचालयों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था करने और कार्यक्रम के बाद सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा इस योजना के तहत राज्य की 56 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में दिसंबर माह से बढ़ी हुई 2500 रुपये की सम्मान राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा। पहले यह कार्यक्रम 28 दिसंबर को होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद राज्य में सात दिनों के राजकीय शोक के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।