WhatsApp Image 2025 01 27 at 10.23.30 AM

Giridih के व्यवसायी ने खरीदा 90 करोड़ का Private Jet, बना चर्चा का केंद्र

खबर को शेयर करें

झारखंड के गिरिडीह जिले के मशहूर उद्योगपति सुरेश जालान, जो देश के सबसे अमीर कारोबारियों की सूची में 299वें स्थान पर हैं, ने 90 करोड़ रुपये की लागत से एक प्राइवेट जेट खरीदा है। यह 10 सीटों वाला लग्जरी विमान स्विट्ज़रलैंड से मंगवाया गया और शनिवार को गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डे पर लैंड किया। खास बात यह है कि 26 जनवरी को इस विमान का उद्घाटन किया गया, जिससे यह दिन और खास बन गया। उद्घाटन के बाद विमान को सिंगापुर के लिए रवाना करने की योजना है। सुरेश जालान झारखंड के सबसे बड़े कार्बन रिसोर्स अलकतरा कारखाने के मालिक हैं और गिरिडीह के उद्योग जगत में उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है।