WhatsApp Image 2025 01 16 at 9.25.41 AM 2
|

Jamshedpur News : कपाली में जनरल स्टोर पर हमला, दुकानदार घायल, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2025 01 16 at 9.25.41 AM 1

सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के तामोलिया रोड पर स्थित एक जनरल स्टोर में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब ग्राहक ने लाठी-डंडों से लैस भीड़ के साथ मिलकर दुकानदार पर हमला कर दिया। यह घटना बुधवार सुबह हुई, जब कपाली बंधुगोड़ा के रहने वाले सलाहुद्दीन खान अपनी दुकान पर सामान बेच रहे थे। बताया जाता है कि ग्राहक मुर्शीद आलम के साथ बहस के दौरान दोनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

WhatsApp Image 2025 01 16 at 9.25.41 AM 1 1

बात यहीं खत्म नहीं हुई—आक्रोशित मुर्शीद आलम 15-20 लोगों को लेकर वापस लौटा और दुकान में घुसकर सलाउद्दीन की पिटाई कर दी, उनके कपड़े फाड़ दिए, और गल्ले में रखे करीब 40-50 हजार रुपये लूट लिए। इस दौरान हमलावर चाकू और कड़ा भी लिए हुए थे। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार ने कपाली पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद उनका मेडिकल एमजीएम अस्पताल में करवाया गया। पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।