स्माइल इंडिया सोसाइटी और शिक्षित बेरोजगार संघ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्माइल इंडिया सोसाइटी और शिक्षित बेरोजगार संघ के सहयोग से रोड नंबर 5 में निशुल्क नेत्र जांच और मधुमेह के साथ-साथ सभी प्रकार के जोड़ों के दर्द की जांच का शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में आजादनगर और आस-पास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने मुफ्त सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सकों और आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की। स्माइल इंडिया सोसाइटी के संचालक ने बताया कि इस प्रकार का शिविर हर महीने कहीं न कहीं आयोजित किया जाएगा।

पिछले कई वर्षों से समाज सेवा में लगे रहने का उनका एकमात्र लक्ष्य है, जिससे सभी के चेहरों पर मुस्कान लाई जा सके। पैसे की कमी के कारण कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे, यही संस्था का प्रमुख उद्देश्य है। इस शिविर को सफल बनाने में सुलतान अहमद, शादाब आलम, शाहिद इकबाल, रफ्फत, सोनू भाई और हयात भाई का विशेष योगदान रहा।