BG 2025 05 22T150945.186

मुआवजा नहीं मिलने से परिजनों ने किया हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

खबर को शेयर करें

झारखंड: पलामू जिले के धुसरूवा घासीखाप स्थित एमवीएस क्रशर प्लांट में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें टैंकर चालक राजेंद्र यादव (35 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक को जब करंट लगा तो स्थानीय कर्मी और परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जा रहे थे. लेकिन राजेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ऐसे में सभी वापस लौट गए और डेड बॉडी को क्रेशर प्लांट में रखकर आंदोलन शुरू कर दिया. घटना के 17 घंटे बाद भी शव मौके पर पड़ा रहा, क्योंकि परिजनों ने मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर शव उठने नहीं दिया।राजेंद्र यादव छतरपुर थाना क्षेत्र के दिनादाग गांव के निवासी थे और मिनी डीजल टैंकर चलाते थे। वह प्लांट के डीजी जेनरेटर में डीजल भरने के दौरान करंट की चपेट में आ गए। स्थानीय कर्मी और परिजन उन्हें इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।परिजनों ने प्लांट संचालक से 20 लाख रुपये मुआवजा, मृतक की पत्नी को हर माह भरण पोषण के लिए भुगतान और दाह संस्कार के लिए तत्काल राशि की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।