रांची में बिजली विभाग ने डाली छापेमारी, 1135 मुकदमे हुए दर्ज…
Jharkhand news: JBVNL ने बिजली चोरी पर सख्त कदम उठाते हुए राज्य भर में छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत रांची समेत राज्य के 15 जिलों में 7336 घरों की जांच की गई। इस दौरान बिजली चोरी के 1135 मामले सामने आए, जिनमें सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विभाग के अनुसार, इन मामलों से कुल 1 करोड़ 89 लाख 31 हजार रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है।बिजली चोरों पर संबंधित थानों में भारतीय वित अधिनियम 2003 के संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बिजली चोरों पर विभाग की ओर से यह कार्रवाई जेवीवीएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार के निर्देश पर की गई। इस छापेमारी में राज्य भर में विभाग की 119 टीमों ने हिस्सार लिया। इसमें विभाग ने स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गयी।विभाग की ओर से बिजली चोरी को लेकर की गई छापेमारी में रांची में 123 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं गुमला में 71, जमशेदपुर में 111, चाईबासा में 68, धनबाद में 540, बोकारो जिला के चास में 485, डालटेनगंज में 116, गढवा में 36, दुमका में 45, साहेबगंज में 90, गिरिडीह में 70, देवघर में 70, हजारीबाग में 106, रामगढ. में 52, कोडरमा में 51 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।वहीं बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।