WhatsApp Image 2025 01 05 at 1.37.09 PM
|

राँची फ्लाईओवर निर्माण के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई ट्रेन के रूट में बदलाव

खबर को शेयर करें

राँची में सिरम टोली-मेकॉन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के कारण रेलवे ने 7 से 16 जनवरी तक के लिए ब्लॉक का ऐलान किया है, जिसके चलते रांची-हावड़ा रूट समेत कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ के रूट में बदलाव किया गया है। इस दौरान रेलवे ट्रैक के ऊपर केबल स्टे ब्रिज के सेगमेंट जोड़ने का कार्य किया जाएगा, जिससे यात्रीगणों को परेशानी हो सकती है। 7 से 12 जनवरी तक रेलवे रोजाना 4 घंटे का ब्लॉक लगाएगा, जबकि 13 से 16 जनवरी तक यह ब्लॉक 2 घंटे का होगा। इस दौरान रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (7 और 12 जनवरी तक), और 68036/68035 हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू शामिल हैं। इसके अलावा, हटिया-सांकि-हटिया मेमू और हटिया-खडगपुर-हटिया एक्सप्रेस भी रद्द की जाएंगी।

इन परिवर्तनों के चलते रांची से हावड़ा जाने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बदलनी होगी। विशेष रूप से 8 जनवरी को BSPS राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए रांची से टिकट खरीदने वालों को अब टाटा नगर (जमशेदपुर) से हावड़ा के लिए टिकट खरीदने होंगे। ट्रेन कैंसिल होने पर यात्रियों को पूरी टिकट राशि की वापसी की सुविधा दी जाएगी। ऐसे में यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में इन परिवर्तनों का ध्यान रखना होगा।