जमशेदपुर में शुरू हुआ डॉग शो, एक से बढ़कर एक दिखा रहे करतब

फेडरेशन साइनोलॉजिक इंटरनेशनेल (एफसीआई) और द केनेल क्लब ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में बहुप्रतीक्षित 34वें और 35वें एफसीआई डॉग शो के साथ-साथ जमशेदपुर केनेल क्लब द्वारा आयोजित 77वें और 78वें चैम्पियनशिप डॉग शो का आगाज़ गुरुवार से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में हो चूका है। यह भव्य आयोजन कैनाइन उत्कृष्टता, वंशावली और खेल कौशल का उत्सव होगा, जिसमें देशभर से शीर्ष नस्लों के कुत्ते भाग लेंगे।

जमशेदपुर केनेल क्लब को इस प्रतिष्ठित एफसीआई शो की मेजबानी का विशेष अवसर 1977 में अपनी स्थापना के बाद अब दूसरी बार मिला है, जो पूर्वी भारत में यह सम्मान पाने वाला एकमात्र क्लब है। इस बार के शो में एक विशेष खंड के तहत जमशेदपुर के 8 शीर्ष स्थानीय कुत्तों को भी रैंक किया जाएगा, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ को ‘बेस्ट ऑफ जमशेदपुर लोकल डॉग्स’ का खिताब प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन से डॉग्स प्रेमियों और स्थानीय दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।