एमजीएम अस्पताल में हादसे के बाद निरीक्षण के लिए आये जिला जज…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने एमजीएम अस्पताल में हाल ही में हुए हादसे के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की और घटनास्थल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि डालसा मृतकों के परिवारों को चिन्हित कर उचित मुआवजा और अन्य लाभ दिलाने में हर संभव सहयोग करेगा।
जिला जज ने अस्पताल प्रशासन को भविष्य में सावधानी बरतने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कहा। उन्होंने अस्पताल के जर्जर भवनों की स्थिति पर भी चिंता जताई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के अन्य जर्जर भवनों का भी अवलोकन किया।
जिला जज ने हादसे में घायल सुनील कुमार और टीएमएच में भर्ती वृद्ध महिला रेणुका देवी से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। डालसा के पीएलवी के सहयोग से मृतकों के परिजनों की पहचान की गई है। श्रीचंद तांती के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।