भाजपा नेता सीता सोरेन पर जानलेवा हमला, पूर्व पीए गिरफ्तार…
Jharkhand news: भाजपा नेता और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर धनबाद में जानलेवा हमला किया गया है। हमले में वह बाल-बाल बच गईं। उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष ने पिस्टल से फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन गनीमत यह रही कि उन्हें पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।यह घटना धनबाद के सरायढेला स्थित एक बड़े होटल में हुई। सीता सोरेन के पूर्व पीए देवाशीष घोष ने उन पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे।

पुलिस ने देवाशीष घोष को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।सीता सोरेन गुरुवार को कतरास में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। सरायढेला थाना क्षेत्र के सरायढेला में स्थित एक होटल में वह रुकी थीं।
जहां देवाशीष घोष पहले से होटल के कमरे में मौजूद था। सीता सोरेन के घुसने के साथ ही देवाशीष घोष ने पिस्टल चलाने की कोशिश की।हालांकि इससे पहले कि वह गोली चला पाता उनके सुरक्षा गार्ड ने देवाशीष घोष को दबोच लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के पास पुलिस मौके पर पहुंची। दो पिस्टल पुलिस ने होटल से बरामद किया है।