अमन साहू के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप…
Jharkhand: अमन साहू के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। राजधानी से 37 किलोमीटर दूर बुढ़मू प्रखंड के मतवे गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अमन साहू के पिता निरंजन साहू ने मुखाग्नि दी।अमन साहू के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अमन को प्लानिंग के तहत मारा। अमन के पिता निरंजन साहू का कहना है कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

अमन साहू की बॉडी लेने के लिए उनके घरवाले मेदिनीनगर के एमएमसीएच बुधवार को पहुंचे थे। अमन साहू का चचेरा भाई कृष्णा साहू, उसका दोस्त शंकर जायसवाल, जीजा संतोष कुमार और ड्राइवर मिनाज अंसारी गैंगस्टर का शव लेने पहुंचे और शव को एम्बुलेंस में उनके गांव लाया गया।अमन साहू के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़ ने पुलिस की व्यवस्था को भी चुनौती दी। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया था, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था।अमन साहू के परिवार और समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि अमन साहू की हत्या पुलिस ने प्लानिंग के तहत की है।
