झारखंड के सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार पर लगेगा लगाम, एंटी करप्शन ब्यूरो ने उठाया सख्त कदम
झारखंड में भ्रष्टाचार पर कड़ी नकेल कसने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ा कदम उठाया है। अब उन सभी सरकारी दफ्तरों में, जहां रिश्वत लेने की संभावना अधिक होती है, अगले एक सप्ताह के भीतर हेल्पलाइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इन बोर्डों पर हेल्पलाइन नंबर साफ-साफ लिखा रहेगा, जिससे आम जनता बिना किसी भय के रिश्वतखोरी की शिकायत कर सकेगी। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि हर नागरिक भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ गोपनीय रूप से जानकारी साझा कर सकता है। शिकायत के लिए 9431105678, 06512710001 या 1064 पर कॉल कर भ्रष्टाचार के मामलों की रिपोर्ट की जा सकती है।