1686274336 3509

झारखंड मे बढ़ी कोयले की कीमत, जानें वजह…

खबर को शेयर करें

झारखंड: झारखंड सरकार ने कोयले पर सेस को 100 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 250 रुपये प्रति टन करने का फैसला किया है। इसका सीधा असर कोयला कंपनियों, उद्योगों और आम जनता की जेब पर पड़ेगा। कोयले की कीमत भी सेस के अनुरूप बढ़ेगी, जिससे बिजली और अन्य कोयला-आधारित उद्योगों की लागत में वृद्धि होगी।

झारखंड में औसतन सालाना 140 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन होता है, और यह देश का इकलौता कोकिंग कोल उत्पादक राज्य है। झारखंड सरकार को इस बढ़े हुए सेस से भारी राजस्व मिलेगा, जो कि 15 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।यह फैसला वित्त वर्ष 2025-26 में खनिजों से सेस के माध्यम से अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए लिया गया है। कोयला कंपनियों को अब राज्य सरकार को अधिक राजस्व देना होगा, जो कि सेस के अलावा रॉयल्टी और डीएमएफटी के रूप में भी मिलेगा।