झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एम. एस. रामचंद्र राव के पिता व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश स्व. एम. जगन्नाथ राव के श्राद्ध कर्म में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मरांग बुरु से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख सहन करने की शक्ति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर न्यायपालिका के साथ समाज के विभिन्न वर्गों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।