जमशेदपुर के पास पवित्र स्थल पर बिरयानी खाने से बवाल, पुलिस ने सुलझाया मामला
Jamshedpur news: जमशेदपुर के कालीमंदिर के बगल रास्ते में ग्राम असनबनी के पास साहीझरना टोला में एक हिडन नेचर स्पॉट इन दिनों शहरवासियों के बीच घूमने की पसंदीदा जगह बन गया है। मंगलवार को भी शहर के 6 युवक बाइक से इस खूबसूरत जगह का लुत्फ उठाने पहुंचे। पार्टी के मूड में युवक अपने साथ चिकन बिरयानी लेकर गए थे , लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जिस जगह वे बिरयानी खा रहे हैं, वह आदिवासी सरना धर्म का पवित्र जाहेर स्थल है।ग्रामीणों की नजर पड़ते ही हंगामा मच गया।
ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ लिया और कहा कि पवित्र स्थल अपवित्र हो गया है। शुद्धिकरण के लिए 50 हजार रुपये का खर्च बताया गया, जिसे युवकों को देना था। दोपहर से शुरू हुआ मामला देर रात तक चला। परिजनों के पहुंचने पर भी ग्रामीण अड़े रहे। आखिरकार, चांडिल थाना पुलिस, इंस्पेक्टर और कपाली ओपी प्रभारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया।पुलिस की मध्यस्थता से मामला सुलझा। ग्रामीणों ने 25-30 हजार रुपये में शुद्धिकरण की बात मान ली और युवकों को परिजनों को सौंप दिया।

युवकों का कहना था कि वहां कोई साइन बोर्ड नहीं था, जिससे अनजाने में गलती हो गई।यह घटना हमें सिखाती है कि सभी धर्मों और पवित्र स्थलों की मर्यादा का सम्मान करना जरूरी है, ताकि किसी की भावनाएं आहत न हों।आपसी समझ और पुलिस की सूझबूझ से मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझ गया।