कुदाल से हमला कर भाई को मारा, जमीन की लालच मे फिर एक हत्या
Azad reporter desk: थाना क्षेत्र के कालियाम पंचायत में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां के लताघर गांव निवासी कुशल मांडी ने अपने बड़े भाई लखन मांडी और भाभी सोमवारी मांडी पर कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में लखन मांडी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सोमवारी मांडी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस को सूचना मिलने पर वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल सोमवारी मांडी को इलाज के लिए घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल ले गए। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।
आरोपी कुशल मांडी ने श्यामसुंदरपुर थाना में जाकर सरेंडर कर दिया है।घटना की जानकारी मिलने पर घाटशिला के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि लखन मांडी अपनी पत्नी सोमवारी मांडी के साथ खेत में सिंचाई कर रहे थे, तभी कुशल मांडी ने हमला कर दिया। पुलिस अब हत्या में प्रयुक्त कुदाल को खोजने में जुटी है।