झारखंड के गिरिडीह में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव , पुलिस जांच में जुटी
Jharkhand news: गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के मधनिया गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना तुरंत सरिया पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है, और न ही यह पता चल पाया है कि मृतक कौन था और किन कारणों से यह घटना घटी। पुलिस अधिकारी और सरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही इसका खुलासा होने की उम्मीद है।