रेल कर्मचारियों को बड़ी राहत: यूपीएस चुनने पर मिलेगा ओपीएस की तरह ग्रेच्युटी का लाभ, आवेदन की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ी…

Azad Reporter desk: रेलवे कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब एनपीएस (नई पेंशन योजना) के तहत आने वाले वे कर्मचारी जो यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) का विकल्प चुनेंगे, उन्हें सेवानिवृत्ति के समय ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) की तरह ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
पहले यूपीएस चुनने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित थी जिसे अब बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर दिया गया है। कर्मचारियों की मांगों और यूनियनों के दबाव के बाद यह निर्णय लिया गया है।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अपर महामंत्री जियाउद्दीन ने जानकारी दी कि सरकार ने एनपीएस के तहत आने वाले कर्मचारियों को पेंशन की गारंटी देते हुए यूपीएस का विकल्प चुनने की छूट दी है। हालांकि सेवानिवृत्ति लाभों को लेकर कर्मचारियों में अब भी कुछ हिचकिचाहट बनी हुई है।
इसे दूर करने के लिए ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) की ओर से केंद्र को लगातार पत्राचार किया गया। एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा और जोनल सचिव ओपी शर्मा ने बताया कि फेडरेशन की नीति है कि यूपीएस के प्रावधानों को ओपीएस के अनुरूप बनाने के लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगा।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार 1 जनवरी 2025 से यूपीएस के तहत रिटायर होने वाले कर्मचारियों को अधिकतम 25 लाख रुपये तक ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा ठीक वैसे ही जैसे ओपीएस में मिलता है।
यह फैसला लाखों रेलवे कर्मचारियों के लिए भविष्य में एक बड़ी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।