झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से ठगी का प्रयास,जांच मे जुटी पुलिस…
Jharkhand news: रांची में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार के साथ साइबर अपराधियों ने एक और ठगी का प्रयास किया। अपराधियों ने रवि कुमार की तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर उनके करीबी रिश्तेदारों को मैसेज भेजा और 50-50 हजार रुपये की मांग की।रवि कुमार ने इस ठगी के प्रयास को लेकर रांची के साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि उनके नाम और तस्वीर का दुरुपयोग कर साइबर अपराधियों ने उनके जानने वालों से पैसे वसूलने का प्रयास किया।साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और पता चला है कि अपराधियों ने श्रीलंका के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था।
अपराधियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए एप्स का इस्तेमाल किया था, जिससे वे आसानी से विदेशी नंबर से संपर्क कर सके।डीएसपी साइबर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि जांच पूरी हो चुकी है और अपराधियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अपराधियों के सुराग मिल चुके हैं और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।इस मामले से यह साफ होता है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ सावधानी बरतनी जरूरी है। लोगों को अपने निजी जानकारी की सुरक्षा के लिए सावधान रहना चाहिए और किसी भी अनजान व्यक्ति से पैसे की मांग पर सावधानी बरतनी चाहिए।