नौकरी की तलाश में हैं? झारखंड में लगेगा रोजगार मेले..
Jharkhand news: रोजगार की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है! झारखंड के दो जिलों में 22 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में कई बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं और आपको अपनी योग्यता के आधार पर जॉब मिल सकती है।इस रोजगार मेले का आयोजन श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। यहां आपको अपनी योग्यता, अनुभव और पद के अनुसार सैलरी मिलेगी। न्यूनतम वेतनमान 7 हजार रुपये प्रति माह और अधिकतम वेतनमान 45 हजार रुपये प्रति माह होगा।
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
अगर आप इस रोजगार मेले में भाग लेने जा रहे हैं तो आपको अपने बायोडाटा की दो प्रतियों के साथ-साथ अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय निबंधन कार्ड और स्थानीय प्रमाण पत्र जरूर लेकर आना होगा। स्थानीय प्रमाण पत्र अंचलाधिकारी द्वारा अप्रूवड होना चाहिए।
रोजगार मेले का आयोजन कहां होगा?
रांची और धनबाद में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रांची में रोजगार मेले का आयोजन सर्कुलर रोड स्थित नियोजनालय परिसर में आयोजित किया जाएगा, जो सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगा। इसमें लगभग 22 कंपनियां शिरकत करेंगी।
किन कंपनियों में नौकरी के अवसर हैं?
रोजगार मेले में कई बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं और विभिन्न पदों पर नौकरी के अवसर हैं। इनमें से कुछ कंपनियां और पद इस प्रकार हैं:- रानी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स (मेल/फीमेल) की जरूरत है।- द वसपोल इंडस्ट्रीज एलटीडी रांची में रिसर्च केमिस्ट के 04 पद हैं।- प्रेमसंस मोटर्स उद्योग पीवीटी में 15 पद हैं।- हातमा रांची में सेल्स टीम लीडर के 4 पद हैं।- टेली कॉलर में वर्कशॉप मेनेजर के 03 पद हैं।- शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड के 40 पद हैं।- आरोहण रांची फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के 20 पद हैं।- रांची पेशेंट केयर सर्विसेज बरियातू रांची में होम केयर नर्स के 40 पद हैं।- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक रांची में ट्रेनी क्रेडिट अफसर के 100 पद हैं।इन पदों पर नौकरी के लिए आपको अपनी योग्यता, अनुभव और पद के अनुसार सैलरी मिलेगी। न्यूनतम वेतनमान 7 हजार रुपये प्रति माह और अधिकतम वेतनमान 45 हजार रुपये प्रति माह होगा।