मानगो की आन्या वर्मा ने किया शहर का नाम रोशन, झारखंड क्रिकेट टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज़ हुआ है सिलेक्शन

जमशेदपुर की मानगो की आन्या वर्मा ने पूरे शहर का नाम रोशन किया है बता दें कि आन्या वर्मा का झारखंड क्रिकेट टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज सिलेक्शन हुआ है। 13 वर्षीय आन्या वर्मा वसुंधरा स्टेट मानगो की रहने वाली है और वह शेयन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है और 2022 से क्रिकेट खेल रही है। अपनी मेहनत और लगन से उसने पहले ही U19 जिला स्तर पर एक मैच में 27 रन बनाकर और U15 मैच में 61 रन बनाकर खुद को साबित कर दिखाया था

झारखंड में वह 6वीं रैंक पर है और अब स्टेट टीम में विकेटकीपर और ओपनर बल्लेबाज के रूप में चयनित हुई है।

अन्या रायपुर में 21 नवंबर 2024 से होने वाले स्टेट अंडर 15 मैच के लिए पूरी तैयारी में है। फिलहाल वह कैंप में अभ्यास कर रही है और 18 नवंबर को अपनी टीम के साथ रायपुर के लिए रवाना होगी।