WhatsApp Image 2025 01 12 at 3.41.35 PM 1

Jamshedpur News : अंजुमन इस्लामिया कपाली ने लगाया फ्री नेत्र जांच शिविर, 108 मरीजों का हुआ जांच, जल्द होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2025 01 12 at 3.41.34 PM 2

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली क्षेत्र में रविवार को अंजुमन इस्लामिया कपाली की ओर से एक फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर गौस नगर में लगाया गया, जहां 108 मरीजों की नेत्र संबंधी समस्याओं की जांच की गई। जांच के दौरान 36 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिनका जल्द ही साकची स्थित एएसजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मक्सूद खान ने अंजुमन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और समुदाय की सेवा के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को सराहा। उन्होंने अंजुमन के परोपकारी प्रयासों में हरसंभव सहयोग का वादा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

WhatsApp Image 2025 01 12 at 3.41.34 PM 1