1000206574 1

सड़क हादसे में गम्हरिया के विनायक गार्डेन निवासी युवक की मौत, परिजनों ने उठाया अंधेरे और ट्रेलर पार्किंग का मुद्दा…

खबर को शेयर करें
1000206574 1

Jharkhand: गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास शनिवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में विनायक गार्डेन आदित्यपुर निवासी 30 वर्षीय आशुतोष कुमार की मौत हो गई। वह रामकृष्ण फोर्जिंग्स के प्लांट-5 में कार्यरत थे और अपने पिता के ठेकेदारी कार्य में भी हाथ बंटाते थे।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात ड्यूटी खत्म कर लौटते समय आशुतोष की बाइक केडिया पेट्रोल पंप के पास अंधेरे में खड़े एक भारी ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और पुलिस ने उन्हें तुरंत टीएमएच पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक की तीन साल पहले ही शादी हुई थी। वह परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था। अचानक हुई इस मौत से पत्नी, माता-पिता और अन्य परिजन बेसुध हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

दुर्घटना के बाद आशुतोष के परिजनों समेत अन्य लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र में रात के समय सड़क पर रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं है। वहीं अंधेरे में भारी वाहन और ट्रेलर सड़कों पर अनियंत्रित ढंग से खड़े रहते हैं जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां सैकड़ों भारी वाहन रोज चलते हैं लेकिन पार्किंग और ट्रैफिक नियंत्रण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।

प्रशासन से मांग की गई है कि ट्रैफिक विभाग और नगर निगम मिलकर इस समस्या का स्थायी हल निकालें ताकि आगे ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।