IMG 20250423 WA0040

बोकारो के शक्स ने हमले को लेकर लिखा थैंक यू “पाकिस्तान”, हुआ गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद बोकारो निवासी मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया पर ‘थैंक यू पाकिस्तान’ लिखकर पोस्ट किया, जिससे बवाल मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बोकारो पुलिस ने मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है।

IMG 20250423 WA0001

पुलिस के अनुसार नौशाद मिल्लत नगर का रहने वाला है और उसके पिता का नाम मोहम्मद मुस्ताक है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।हमले की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही छोड़कर भारत वापसी की। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उन्होंने आपात बैठक की और आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक भी बुलाई है।इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने पहले पर्यटकों के नाम और धर्म पूछे। शक होने पर उन्होंने पैंट उतरवाकर धर्म की पुष्टि की और फिर निर्दयता से हमला किया।