accident

हज़ारीबाग के 7 लोगों की सड़क हादसे में मौत, कुंभ से लौट रहे थे श्रधालु…

खबर को शेयर करें

Jharkhand news: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में हज़ारीबाग के कटकमसांडी के सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा वाराणसी लखनऊ हाइवे पर जौनपुर के पास हुआ। सभी लोग कुंभस्नान करने गए थे और लौटते समय यह घटना हुई।

बताया जा रहा है कि सभी लोग टाटा सूमो में सवार थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई। इसके अलावा, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का इलाज जौनपुर के एक अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस की सूचना के बाद परिजन जौनपुर के लिए रवाना हो गए हैं।यह हादसा एक बड़ी त्रासदी है और इससे पीड़ित परिवारों को गहरा दुख पहुंचा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।