Untitled 62

चाईबासा में अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर हुए जब्त…

खबर को शेयर करें

चाईबासा: चाईबासा जिले में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार सुबह चक्रधरपुर की एसडीएम श्रुति राज लक्ष्मी ने औचक निरीक्षण किया और सोनुआ की तरफ से आ रहे चार ट्रैक्टरों को रोक कर जांच की। सभी ट्रैक्टरों में बालू लदा हुआ था और कोई वैध कागजात नहीं थे।एसडीएम ने मौके पर ही चारों ट्रैक्टर जब्त कर लिए और उन्हें चक्रधरपुर थाना को सौंप दिया। जब्त बालू की मात्रा लगभग 600 सीएफटी बताई जा रही है।

मामले की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दी गई है, जिससे आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए उपायुक्त चंदन कुमार ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है। इसके बावजूद गुदड़ी और सोनुआ जैसे इलाकों से प्रतिदिन भारी मात्रा में बालू का अवैध परिवहन जारी है। सूत्रों के अनुसार, इस अवैध कारोबार में कुछ प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता भी सामने आ रही है, जिसके चलते प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद समस्या बनी हुई है। प्रशासन ने अवैध खनन पर निगरानी और सख्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है।