झारखंड के 28,532 शिक्षकों। को मिलेगा टैबलेट, पढ़ाई में होगी आसानी
Jharkhand news: झारखंड के प्राइमरी स्कूलों के 28,532 शिक्षकों को टैबलेट देने की योजना है, जिसमें रांची जिले के शिक्षकों को सबसे ज्यादा और लोहरदगा जिले को सबसे कम टैबलेट मिलेंगे। इन टैबलेट्स का उपयोग सिर्फ पढ़ाई से जुड़े कार्यों के लिए किया जा सकेगा, जैसे कि अपनी उपस्थिति दर्ज करना और ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करना।टैबलेट वितरण की प्रक्रिया में पहले जिला स्तर पर और फिर प्रखंड स्तर पर शिक्षकों की सूची बनाई जाएगी। इस सूची को जिला शिक्षा अधीक्षक अंतिम रूप देंगे और प्रखंडों को भेजेंगे। इसके बाद, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिक्षकों को टैबलेट सौंपेंगे।यह टैबलेट पूरे झारखंड के 264 प्रखंडों में वितरित किए जाएंगे। शिक्षकों को खुद सिम कार्ड खरीदना होगा और उसे रिचार्ज कराना होगा, जिसका खर्च विद्यालय विकास मद से वहन किया जाएगा। शिक्षक हर महीने 1 जीबी इंटरनेट डेटा का उपयोग कर सकेंगे।टैबलेट की पूरी जिम्मेदारी शिक्षकों की होगी, और अगर यह खो जाता है, टूट जाता है, या चोरी हो जाता है, तो इसकी भरपाई शिक्षक को करनी होगी। अगर टैबलेट खराब होता है, तो कंपनी 8 दिनों के अंदर इसकी मरम्मत या बदलाव करेगी। शिक्षक टैबलेट घर ला सकते हैं, लेकिन इसे शहर से बाहर नहीं ले जा सकेंगे।