IMG 20250415 WA0015
|

रांची में डेकोरेशन शॉप से हथियार के दम पर लूट लिए 1.67 लाख…देखें वीडियो

खबर को शेयर करें

रांची: राजधानी रांची में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार यह घटना गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित एक फ्लावर डेकोरेशन की शॉप में मंगलवार को घटी है।शॉप मालिक राकेश ने बताया कि दो अपराधी मुंह पर कपड़ा बांधकर शॉप में घुसे। उनमें से एक के पास हथियार था। शॉप में घुसते ही दोनों ने पहले मारपीट शुरू कर दी और फिर 1.67 लाख रुपये लूट लिए।

राकेश के अनुसार, अपराधी करीब 10 मिनट तक दुकान में रहे और जाते समय दुकान का शटर बंद करके फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।