YouTube का नया अपडेट: इन iPhone और iPad में नहीं चलेगा यूट्यूब, लाखों यूज़र्स की बढ़ी परेशानी…

Azad Reporter desk: यूट्यूब ने अपने iOS एप का नया अपडेट वर्जन 20.22.1 जारी कर दिया है, जिसके बाद यह एप अब कई पुराने iPhone और iPad मॉडल्स पर काम नहीं करेगा। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि यूट्यूब को चलाने के लिए अब डिवाइस में कम से कम iOS 16 या उससे ऊपर का वर्जन होना जरूरी है।
इस अपडेट के चलते iPhone 6S, iPhone 6S Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone SE, iPad Mini 4 और iPad Air 2 जैसे डिवाइसेज में यूट्यूब का ऐप अब सपोर्ट नहीं करेगा। यूट्यूब ने इस बड़े बदलाव को 3 जून 2025 से लागू कर दिया है।
इसका सीधा असर उन लाखों यूज़र्स पर पड़ेगा जो आज भी इन पुराने डिवाइसेज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब यदि किसी यूज़र का डिवाइस iOS 16 या iPadOS 16.0 को सपोर्ट नहीं करता तो वे यूट्यूब ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
हालांकि यूट्यूब तक पहुंचने का एक विकल्प अब भी मौजूद है। यूज़र्स अपने ब्राउज़र में जाकर m.youtube.com के ज़रिए यूट्यूब देख सकते हैं। लेकिन इस विकल्प में ऑफलाइन सपोर्ट स्मूद नेविगेशन और एडवांस्ड स्ट्रीमिंग टूल्स जैसे ऐप वाले फीचर्स नहीं मिलेंगे।
यह फैसला यूट्यूब द्वारा ऐप के परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के मकसद से लिया गया है लेकिन इससे पुराने डिवाइस रखने वाले यूज़र्स को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।