BJP से अलग हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप!!! बोले “अब बिना दबाव जनता की आवाज़ बनूंगा, स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई”

Azad Reporter desk: बिहार के चर्चित यूट्यूबर और नेता मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अलग होने का ऐलान कर दिया है। शनिवार रात फेसबुक लाइव के ज़रिए उन्होंने बताया कि अब वे पार्टी का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर वे बिहार और बिहारियों की आवाज़ को खुलकर नहीं उठा पा रहे थे।
मनीष ने बताया कि वे अपने गांव चनपटिया गए थे जहां लोगों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा “मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि बिहार की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था से है। मैं उस कुर्सी के खिलाफ हूं जिससे जनता को लूटा जा रहा है।”
उन्होंने खुलासा किया कि भाजपा में शामिल होने का फैसला उन्होंने अपनी मां के कहने पर लिया था और 25 अप्रैल 2024 को उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी। हालांकि हाल ही में पटना के PMCH में उनके साथ हुई मारपीट के बाद वे पार्टी से खफा थे। उनका आरोप है कि इस घटना के बाद किसी भी भाजपा नेता ने उनका हालचाल नहीं लिया।मनीष ने यह भी कहा कि कुछ नेता उन्हें दूरदर्शी बताते थे पर अगर वो होते तो 2024 का चुनाव लड़कर सबका खेल बिगाड़ सकते थे। अब वे बिना किसी राजनीतिक दबाव के जनहित के मुद्दों पर काम करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि मार्च में भी मनीष ने भाजपा छोड़ने की बात की थी लेकिन बाद में यू-टर्न ले लिया था। इससे पहले उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज हो चुका है और एक वक्त तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का फर्जी वीडियो शेयर करने के आरोप में उन्हें जेल जाना पड़ा था।
हाल ही में उन्होंने PMCH में जूनियर डॉक्टरों पर बर्बर पिटाई का आरोप लगाया। उनका कहना है कि वे एक गंभीर रूप से बीमार बच्ची का इलाज कराने गए थे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बंधक बनाकर मारा और वीडियो बनाकर धमकी दी।मनीष कश्यप ने साफ किया है कि अब वे किसी पार्टी के नहीं हैं और जनता की सेवा ही उनका मकसद रहेगा।