“यह रिश्ता क्या कहलाता है” की अक्षरा उर्फ एक्ट्रेस हिना खान बनीं दुल्हन, कैंसर की जंग के बीच रचाई रॉकी संग शादी…

Azad Reporter desk: सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना खान ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे रॉकी जायसवाल से बुधवार को शादी कर ली है। खास बात ये है कि जब हिना स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं उसी दौरान उन्होंने जिंदगी के सबसे बड़े फैसले को बेहद सादगी और प्यार के साथ निभाया।
इस शादी की जानकारी हिना और रॉकी ने खुद सोशल मीडिया पर दी और एक प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया। रॉकी और हिना करीब पिछले 13 साल से एक साथ हैंहिना की वेडिंग लुक भी खूब चर्चा में रही। उन्होंने ओपल ग्रीन रंग की खूबसूरत हैंडलूम साड़ी पहनी थी जिसमें गोल्ड और सिल्वर थ्रेडवर्क के साथ पिंक ज़रदोज़ी बॉर्डर था। उनकी साड़ी पर हिना और रॉकी के नाम भी बेहद खास अंदाज़ में कढ़े हुए थे जो इस रिश्ते को और भी पर्सनल बना गया।