1000206318

आखिर ऐसा क्या हुआ कि सब-इंस्पेक्टर ने लेफ्टिनेंट कर्नल को जड़ दिया थप्पड़, फिर चढ़ा दी कार? CCTV में कैद हुई हैरान कर देने वाली हरकत…

खबर को शेयर करें
1000206318

Azad Reporter desk: लखनऊ के तेलीबाग चौराहे पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस व्यवस्था और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां वर्दी पहनने वाले एक सब-इंस्पेक्टर ने देश की सेवा करने वाले एक लेफ्टिनेंट कर्नल को न सिर्फ थप्पड़ मारा बल्कि गाड़ी उनके पैर पर चढ़ाकर मौके से फरार हो गया।

हरदोई के सुल्हाड़ा बिलग्राम के रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद प्रकाश सुमन जो इन दिनों पटना में तैनात हैं कुछ दिन पहले अपनी बीमार भाभी को देखने लखनऊ आए थे। 8 जून को भाभी का निधन हो गया और 15 जून को वह अपनी पत्नी, बेटी और भतीजी के साथ वापस पटना लौट रहे थे।

जब वह तेलीबाग चौराहे पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक कार गलत दिशा से आ रही है। उन्होंने ड्राइवर को टोका लेकिन वो कोई आम आदमी नहीं बल्कि एक सब-इंस्पेक्टर निकला। टोकने पर सब-इंस्पेक्टर आपा खो बैठा और वर्दी की धौंस दिखाते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल को थप्पड़ मार दिया। बात यहीं नहीं रुकी उसने गाड़ी लेफ्टिनेंट कर्नल के बाएं पैर पर चढ़ा दी और वहां से भाग निकला।

घटना के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद प्रकाश ने PGI थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाई जा रही है।

जब एक माननीय अधिकारी के साथ ऐसा हो सकता है तो आम नागरिक कितने सुरक्षित हैं?

इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी गुस्से की लहर पैदा कर दी है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी सब-इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।