West Singhbhum: एक साल से बंद है 9 करोड़ की मोंगरा जलापूर्ति योजना, 2317 उपभोक्ता परेशान, वैतरणी योजना से जोड़ने की मांग…

Jharkhand: जगन्नाथपुर प्रखंड में 9.14 करोड़ की लागत से बनी मोंगरा जलापूर्ति योजना पिछले एक साल से बंद पड़ी है। इस योजना के ठप रहने से कंसलापोस, बलियाडीह, मोंगरा और जगन्नाथपुर पंचायत के कुल 2317 जल उपभोक्ता प्रभावित हो रहे हैं। योजना मार्च 2024 से पूरी तरह ठप है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद यह योजना धरातल पर किसी शोभा की वस्तु की तरह बनकर रह गई है। विभाग द्वारा घर-घर जल पहुंचाने का दावा भी पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। सबसे ज्यादा कनेक्शन जगन्नाथपुर पंचायत में हैं, जहां 1408 लोग इस योजना से जुड़े हैं।
माना जा रहा है कि चोटोसाई में बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तकनीकी खराबी, अस्थायी कर्मियों को मानदेय समय पर न मिलना और पाइपलाइन की खराब गुणवत्ता इसके पीछे मुख्य कारण हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट की स्थापना भी गलत जगह पर की गई है जहां जलस्तर काफी नीचे है। हालांकि इन कारणों की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।
इस गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय विधायक सोनाराम सिंकू ने विधानसभा में भी आवाज उठाई है और सरकार से इस योजना को पुनः शुरू करवाने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने इस योजना को वैतरणी योजना से जोड़ने की मांग की है ताकि उन्हें कम-से-कम पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना न पड़े।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक महत्वाकांक्षी योजना थी लेकिन इसका लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है और सरकारी राशि व्यर्थ जा रही है। अब सभी को उम्मीद है कि सरकार जल्द कोई ठोस कदम उठाएगी और जल संकट से राहत दिलाएगी।