बेटी के हाथ में लगने वाली थी शादी की मेहंदी, पहले पति ने बाप को उतारा मौत के घाट

जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी अंतर्गत इस्लामनगर बाबा गुंडी के सामने रहने वाले 65 वर्षीय अब्दुल सलीम की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी लोहरदगा के दानिश से हुई थी इसके कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच तलाक हो गया अब लड़की का रिश्ता कहीं और लगा और शादी होने वाली थी।

रविवार को मेहंदी का रसम था रसम पूरा होने के बाद सभी अपने-अपने घर पर सो रहे थे पिता घर के बाहर चारपाई पर सोए थे तभी रात के अंधेरे में पहला पति यानी के दानिश आता है पिता को कुल्हाड़ी से मार कर फरार हो जाता है।

सुबह जब पुलिस को सूचना मिली तो कपाली एसडीपीओ अपने दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गएएसडीपीओ अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में घर वालों के बयान पर पहले पति दानिश को सस्पेक्टेड माना जा रहा है और इस आधार पर आगे की जांच की जा रही है
