IMG 20241008 WA0003 1
| |

बेटी के हाथ में लगने वाली थी शादी की मेहंदी, पहले पति ने बाप को उतारा मौत के घाट

खबर को शेयर करें
IMG 20241008 WA0013

जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी अंतर्गत इस्लामनगर बाबा गुंडी के सामने रहने वाले 65 वर्षीय अब्दुल सलीम की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी लोहरदगा के दानिश से हुई थी इसके कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच तलाक हो गया अब लड़की का रिश्ता कहीं और लगा और शादी होने वाली थी।

IMG 20241008 WA0014

रविवार को मेहंदी का रसम था रसम पूरा होने के बाद सभी अपने-अपने घर पर सो रहे थे पिता घर के बाहर चारपाई पर सोए थे तभी रात के अंधेरे में पहला पति यानी के दानिश आता है पिता को कुल्हाड़ी से मार कर फरार हो जाता है।

IMG 20241008 WA0015

सुबह जब पुलिस को सूचना मिली तो कपाली एसडीपीओ अपने दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गएएसडीपीओ अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में घर वालों के बयान पर पहले पति दानिश को सस्पेक्टेड माना जा रहा है और इस आधार पर आगे की जांच की जा रही है

IMG 20241008 WA0018