1000209332

Weather Update: पहाड़ों में तबाही, बारिश-बाढ़ से हाहाकार; हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल में कई की मौत, केरल-गुजरात में अलर्ट जारी, देखें ये रिपोर्ट!!

खबर को शेयर करें
1000209332

Azad Reporter desk: देश के कई हिस्सों में मानसून का असर अब खतरनाक रूप ले चुका है। पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचाई है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में जानमाल का नुकसान हुआ है। उधर, केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और कुल्लू जिले में बादल फटने के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है। खनियारा और सैंज में पांच स्थानों पर हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में जम्मू-कश्मीर, चंबा और उत्तर प्रदेश के लोग शामिल हैं। अभी भी चार लोग लापता हैं। सैंज से 500 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया जबकि बकरथाच और हामटा-छतडू ट्रैक से 81 ट्रैकरों को बचाया गया है।

जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले में मवेशी चराने गए भाई-बहन की मौत हो गई। डोडा में भी एक व्यक्ति का शव नदी से बरामद हुआ यानी कि 3 मौत। बारिश और भूस्खलन की वजह से वैष्णो देवी की यात्रा बाधित हो गई है और हिमकोटी मार्ग बंद है।

अरुणाचल प्रदेश के बिचोम जिले में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक लापता है। राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की जान जा चुकी है।

गुजरात के नर्मदा, सूरत, तापी, वडोदरा, नवसारी समेत 10 जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। सूरत और तापी में करीब 6 इंच बारिश दर्ज की गई जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। अहमदाबाद में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

केरल में रेड अलर्ट, कई इलाके जलमग्न
केरल में तेज मानसूनी बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कई निचले इलाकों में जलभराव है। वायनाड जिले की चूरलमाला नदी भी उफान पर है।

वर्धा जिले के डिगदोह गांव में अचानक आई बाढ़ से एक छात्र समेत तीन लोग श्मशान घाट में फंस गए थे जिन्हें दमकल और राहत टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।

दिल्ली में आज हल्की बारिश की उम्मीद
दिल्ली में गर्मी से परेशान लोगों को आज शाम से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

यूपी के पश्चिमी और तराई क्षेत्रों के 14 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, 55 जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक की चेतावनी जारी की गई है। 28 से 30 जून के बीच राज्य में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।